2024-04-26

सरकार गिनाती रही एहसान, मानसी को सपोर्ट करने आगे आया पिज्जा इटालिया ब्रांड

pizza italia supoorts mansi negi

रैबार डेस्क: देवभूमि की चैंपियन एथलीट मानसी नेगी का मामला इन दिनों चर्चा में है। मानीस नेगी ने पिछले दिनों स्पोर्ट्स कोटे सेनौकरी की मांग क्या की, सरकार बचाव में उतर गई। खेलमंत्री फेसबुक पर ये अहसान गिनाने लगी कि मानसी पर सरकार कितान खर्च कर रही है। खैर सरकार ने मानसी की नहीं मानी, तो पिज्जा ब्रांड पिज्जा इटालिया एक बार फिर से मानसी की मदद के लिए आगे आया है। once again pizza italia supports athlete mansi negi

बता दें कि पिज्जा इटालिया ने मानसी नेगी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। फर्म ने मानसी को उसके खेल में मदद करने का वादा किया है। पहले भी पिज्जा इटालिया मानसी को हवाई टिकट, जूते खरीदने औऱ ड्रेस के लिए मदद कर चुका है। और एक बार फिर से मानसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 24 मार्च को पिज्जा इटालिया ने मानसी को सप्लीमेंट खरीदने और अन्य स्पोर्ट्स एक्विपमेंट के लिए 20 हजार रुपए की मदद की है जो सीधे मानीस के अकाउंट में ट्रांसफर की गई है।

पिज्जा इटालिया की ओनर शिलाप भट्ट बहुगुणा कहती हैं कि मानसी ने देवभूमि का मान बढ़ाया है, मानसी का हमारे साथ जुड़ना गर्व की बात है। हम जितना कर सकते हैं, मानसी की मदद के लिए वो करेंगे। हम नहीं चाहते कि पहाड़ की होनहार एथलीट अभावों के चलते करियर में पीछे रह जाए। मानसी ने भी इंस्टाग्राम पर मदद के लिए पिज्जा इटालिया का आभार जताया है।

बता दें कि पिछले दिनों मानसी नेगी की पोस्ट के बाद विवाद हुआ था। मानसी ने राज्य के एथलीट को स्पोर्ट्स कोटे से जॉब देने की मांग की थी। खेल मंत्री रेखा आर्या को फेसबुक का सहारा लेना पड़ा था। मंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया था कि मानसी को सरकार ने क्या क्या मदद की है। हालांकि अभी भी मानसी समेत तमाम एथलीट का मूल सवाल जस का तस है कि स्पोर्ट्स कोटे से खिलाड़ियों को नौकरी के लिए सरकार कब प्रयास करेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed