2024-04-26

रंगीन गोले से घिरा दिखा सूर्य, लोगों में जानने की उत्सुकता, जानिए क्या है ये घटना

Sun halos effect seen in the sky

रैबार डेस्क: रविवार को सोशल मीडिया पर सतरंगी गोले में कैद सूरज की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। लोग इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल (people curious to see sun halos effect as sun surrounded by gold ring) मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सामान्य लोग हैरान हैं कि कोई ग्रहण न होने के बावजूद ये कौन सी खगोलीय घटना है। लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि यह सन हेलोस इफेक्ट है जो सामान्य प्रक्रिया है और सालभर में करीब 100 दिन ऐसा होता है।

उत्तराखंड में भी लोग आसमान में सूरज के इर्द-गिर्द बने बादलों के घेरे को ओएकर बेहद उत्सुक दिखे। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये कौन सी घटना है जिसमे सूरज एक सतरंगी गोले में कैद हो जाते हैं। जानकारों मि मानें तो यह एक सामान्य घटना है जिसे सन हेलोस इफेक्ट कहते हैं।

क्या है सन हेलोस इफेक्ट

मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार हेलोस इफेक्ट एक प्रकाशीय घटना है। इसे आइस क्रिस्टल हेलोस फिनोमेना भी कहते हैं। जब भी हमारे एटमॉस्फेयर में धूल के कण की संख्या ज्यादा हो जाती है तो यह हमारे पर्यावरण में नमी के साथ मिल जाती है। ये धूल के कण क्रिस्टल की तरह यानी कि कांच की तरह लगने लगते हैं। जब इन से सूरज की रोशनी टकराती है तो यह सूरज के चारों ओर 22 डिग्री के रेडियस में एक गोल्ड रिंग क्रिएट कर देते हैं। ऐसा ही चांद के साथ भी होता है यदि आपको चांद के चारों और ऐसी रिंग दिखाई दे तो उसे मून हेलोस इफेक्ट कहते हैं और सूरज के चारों तरफ सन हेलोस इफेक्ट कहलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed