2024-05-03

सोशल मीडिया पर छाया है देवभूमि का ये कुदरती पूल, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद

Natural lake of pithiragarh viral in social media

रैबार डेस्क: उत्तराखंड पर कुदरत की मेहरबानी बरसी है। यहां कदम कदम पर सुरम्य झीलें, ताल, झरने, हिमालय के विहंगम दृश्य देश दुनिया के सौलानियों को आकर्षित करते हैं। पिथौरागढ़ का ऐसा ही एक प्राकृतिक स्वीमिंग पूल (beautiful natural lake in khela pithiragarh) आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। महिंद्रा ग्रुप के आंनद महिंद्रा भी इसकी तारीफ जर चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग इस पूल की फ़ोटो शेयर कर, यहां आने की इच्छा जता रहे हैं।

दरअसल 31 मई को हिमाचल के सिद्धार्थ बकारिया ने इस पूल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इससे बेहतर कुदरती स्वीमिंग पूल दुनिया मे कहीं नहीं मिलेगा। इस पर खूब रिएक्शन भी आये। लेकिन इसकी चर्चा तब और तेज हो गई, अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा की नजर इस ट्वीट पर पड़ी। 6 जुलाई को उन्होंने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैंने इससे खूबसूरत जगह आज तक नहीं देखी, यह मेरी ट्रैवल बुक में शामिल होना चाहिए, क्या कोई बता सकता है यह जगह कहाँ है?’..

महिंद्रा के ट्वीट पर जवाब आने लगे तो इस खूबसूरत पूल की लोकेशन का भी पता लगा। पिथौरागढ़ के प्रकाश धामी ने रिप्लाई करते लिखा कि यह जगह देवभूमि उत्तराखंड में है। यह धारचुला तहसील के खेला गांव का खूबसूरत नजारा है।

प्रकाश धामी ने बकायदा इसका वीडियो भी शेयर किया है। इसके बाद इस खूबसूरत प्राकृतिक झील के बारे में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी। प्राकृतिक पूल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। जो लोग विदेशों में छुट्टियां बिताने का ख्वाब देखते थे, वो इस जगह आने के लिए मचल उठे। फेसबुक पर भी ये तस्वीर धूम मचाने लगी।

लेकिन इस कुदरती खूबसूरती के पीछे भी भौगोलिक विषमताएँ छिपी हैं। यहां पहुंचना इतना आसान भी नहीं है। खेला गांव सड़क संपर्क से नहीं जुड़ा है। गांव में नेटवर्क नहीं आता, लोग अपनों से बात करने के लिए नेपाली सिम का इस्तेमाल करते हैं। पढ़ाई के लिए गांव में एक इंटर कॉलेज है। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मुख्य सड़क तक 7 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है। स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि अब इस तस्वीर पर हुक्मरानों का ध्यान भी जाएगा। और सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर से इस दुर्गम गांव की तस्वीर भी बदलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed