2024-04-29

BAMS फर्जी डिग्री केस: टिहरी का डॉक्टर गिरफ्तार, मास्टर माइंड इमलाख से 6 लाख में खरीदी डिग्री, यूकेन कनेक्शन आया सामने

another fake doctor arrested from tehri

रैबार डेस्क:  बीएएमएस फर्जी डिग्री केस में पुलिस को एक औऱ सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टिहरी से फर्जी बीएएमएस चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। जो टिहरी में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा था। इस केस में यह 12वीं गिरफ्तारी है। राजेंद्र ने 6 लाख रुपए में इस खेल के मास्टरमाइंड इमलाख से 6 लाख में फेक डिग्री खरीदी थी। police arretsr tehri doctor in fake BAMS degree racket, imlakh provides fake degree from ukraine

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा नेहरू कॉलोनी पुलिस ने टिहरी के चंबा ब्लॉक के सत्यों से एक फर्जी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद उनियाल को गिरफ्तार किया है जो वहां प्रैक्टिस कर रहा था। पुलिस ने इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड इमलाख की निशानदेही पर 1200 फर्जी दस्तावेज और डिग्रियां लेटर पैड 51 मुहरें बरामद की है। जिसमें यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रियां भी शामिल  हैं। बता दें कि राजेंद्र प्रसाद ने साल 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली थी। उसके बाद साल 2017 में राजेंद्र की इमलाख से अनुराग नौटियाल के माध्यम से मुलाकात हुई थी। जिसने राजेंद्र प्रसाद को बीएएमएस की फर्जी डिग्री दिलवाई और भारतीय चिकित्सा परिषद में उसका पंजीकरण भी करवाया। इस डिग्री के बदले इमलाख ने राजेंद्र से 6 लाख रुपए की रकम वसूली।  

मामले में आरोपी इमलाख को तीन दिन के पुलिस रिमांड में लिया गया था। इस दौरान पूछताछ के बाद इमलाख से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज में फर्जी डिग्रियां और दस्तावेज कुल मिलाकर 1200 लेटर पैड और 51 मुहरें इत्यादि बरामद की गईं हैं। ये फर्जी डिग्रियां दिल्ली, बिहार, यूपी, राजस्थान, कर्नाटक के कॉलेजो से बनवाई गई हैं। इसके अलावा यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रियां भी बरामद हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed