2024-04-28

विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ का सीएम आवास कूच, पुलिस ने रोका तो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए युवा

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल 387 पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी करने, बैकलॉग परीक्षाएं पूरी कराने और नई विज्ञप्तियां निकालने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ रेड ग्रांउड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। बेरोजगारों का जुलूस जैसे ही पैसिफिक होटल के निकट कनक चौक पर पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने सचिवालय के निकट, बैरेकेटिंग लगाकर जुलूस को रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शाकिरयों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई। पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए बैरेकेटिंग पर ही धरना देना शुरू कर दिया।

इस दौरान बेरोजगारों का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। युवाओं का कहना है कि सरकार पिछली लटकी हुई भर्तियों को ही पूरा नही करा पा रही है अखबारों के माध्यम से झूठ प्रचारित कर रही है कि रोज नई नियुक्तियां दी जा रही हैं। बेरोजगारों का आरोप है कि मुख्यमंत्री फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। बेरोजगारों की मांग है कि पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों में रिक्त पद पड़े हुए हैं जिनपर नियुक्ति नहीं की जा रही। वक्ताओं ने मांग की कि सभी बहुल संवर्ग भर्तियो में प्रतिक्षा सूची तत्काल जारी की जाए। एलटी, प्रवक्ता-प्राथमिक शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए। ऊर्जा निगमो, यूपीसीएल, पिटकुल, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लि. में जेई और टीजी 2 की भर्ती तत्काल जारी की जाए।

बेरोजगारो ने मांग की कि उम्र सीमा बढाकर उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 1550  की विज्ञप्ति जारी की जाए और यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी के पेडिंग रिजल्ट और विज्ञप्तियां तत्काल जारी की जाएं। प्रवक्ता भर्ती में स्क्रीनिंग हटाकर विषय आधारित परीक्षा करायी जाए एवं असिस्टेंड प्रोफेसर भर्ती में तत्काल एपीआई हटाकर लिखित और साक्षरता के आधार पर परीक्षा करायी जाए। बेरोजगार अपनी मांगों पर तब तक डटे हुए हैं जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed