2024-04-18

पोस्टल बैलेट में धांधली का Viral Video, पुलिस ने की कुमाऊं रेजिमेंट के 4 जवानों की पहचान, समन भेजा

postal ballot rigging viral video case

रैबार डेस्क: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पोस्ल बैलेट में धांधली वाले वायरल वीडियो में पुलिस की जांच आगे बढ़ी है। पिथौरागढ़ पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद पोस्टल बैलेट में धांधली कर रहे जवानों की पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक ये जवान कुमाऊं रेजिमेंट के हैं और जम्मू के (Police summons 4 army personals of kumau regiment in postal ballot rigging case) आर्मी सेंटर से इस वीडियो को बनाकर वायरल किया गया था। वीडियो में नजर आए चार जवानों के साथ उसे बनाकर वायरल करने वाले रेजीमेंट के जवानों को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यह वायरल वीडियो सेना की 2-कुमाऊं रेजीमेंट के चार जवानों का है। उन्होंने बताया कि जम्मू में वीडियो बनाकर इसे वायरल किया गया था। वीडियो भेजने और बनाने वाला भी कुमाऊं का ही जवान है। सभी को सीआऱपीसी की धारा 164 के तहत पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजे हैं। एसपी ने कहा कि वीडियो में दिख रहे सेना के जवानों के नामों की पहचान कर लेने के बाद यह कार्रवाई की गई है। डीडीहाट में पहली बार जिस व्यक्ति को यह वीडियो भेजा गया और वायरल किया गया उसकी भी पहचान कर ली गई है।

क्या है मामला

दरअसल चुनाव निपटने के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। हरीश रावत ने आरोप लगाया था कि पोस्टल बैलेट में बडे पैमाने पर धांधली हो रही है। वायरल वीडियो में एक आर्मी सेंटर में अलग अलग जवानों के पोस्टल बैलेट पर एक ही जवान अपनी मर्जी से वोट देता दिख रहा था। कांग्रेस ने चुनाव आय़ोग से मामले की शिकायत करते हुए पिथौरागढ़ में मामला दर्ज कराया था। यह वीडियो डीडीहाट के एक व्यक्ति को भेजा गया था, जिसने डीडीहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed