2024-05-02

लोकतंत्र के पर्व का उत्साह,कहीं 100 वर्ष के वोटर, कहीं दिव्यांगजनों ने किया मतदान

Polling underway for assembly elections

रैबार डेस्क: उत्तराखण्ड की पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है। लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिए सुबह से (polling underway in uttarakhand assembly elections) ही लोगों में उत्साह दिख रहा है। 100 साल के बुजुर्ग मतदाताओं से लेकर 18 साल के फर्स्ट टाइम वोटर भी वोटिंग में उत्साह दिखा रहे हैं।खटीमा में सीएम धामी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

करीब 82 लाख मतदाता आज 632 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर रहे हैं। वोटिंग के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। शहरों में सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ मतदाता पोलिंगबूथ पर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्करधामी ने अपनी पत्नी के साथ खटीमा में मताधिकार ल प्रयोग किया। जबकि सतपाल महाराजने चौबट्टाखाल में वोट डाला। लोकतंत्र की उत्साहजनक तस्वीरों में 2 तस्वीरें दिल जीत लेंगी। सहसपुर में 100 वर्षीय मोहम्मद यासीन ने और लाल बहादुर ने मताधिकार का प्रयोग किया। बागेश्वर, देहरादून, चमोली जिलों में दिव्यांग मतदाता वोट देने बड़ी तादात में निकल रहे हैं। वोटिंग के लिए युवाओं में भी खासा उत्साह दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed