2024-04-29

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोरोना (corona second wave uttarakhand) की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। अच्छी बात ये है कि बीते 4 दिनों में नए पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को भी खासी राहत दिखी और संक्रमण का आंकड़ा 5000 से नीचे गिरा। लेकिन बीते 4 दिनों में 623 कोरोना मरीजों की मौत से देवभूमि सहमी हुई है।

13 मई के बाद से स्क्रमितों के आंकड़े में गिरावट देखी जा रही है। 13 मई को प्रदेश में 7127 केस आये थे जबकि, 122 मरीजों की मौत हुई थी। अगले दिन 14 मई को प्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा घटा, शुक्रवार को 5775 कोरोना के मामले आये लेकिन 116 लोग जिंदगी की जंग हार गए। शनिवार को भी नए केस घटे, इस दिन 5614 पॉजिटिव केस मिले लेकिन रिकॉर्ड 197 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। रविवार को संक्रमण का आंकड़ा 5000 से नीचे आ गया। आज 4496 नए केस आये जबकि 188 मरीजों की मृत्यु हुई।

इस तरह 4 दिनों में नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है लेकिन चिंता की बात ये है कि 96 घंटे में 623 मरीजों ने दम तोड़ा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को सबसे ज्यादा 1248 केस देहरादून में सामने आए हैं। यूएसनगर में 393, नैनीताल में 117, हरिद्वार में 572 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पौड़ी जिले में 391, टिहरी में 498, चमोली में 211, रुद्रप्रयाग में 356, उत्तरकाशी में 351 तथा पिथौरागढ़ में 100 मामले आए।

रविवार को 5034 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। लेकिन 188 कोरोना मरीजो की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक 4811 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना के 78,802 एक्टिव केस हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed