2024-04-25

आपदा के साइड इफेक्ट, सड़क बंद होने से रास्ते में प्रसव को मजबूर हुई महिला

pregnent women forced delivery on roadside

चमोली:  एक तो पहाड़ स्वास्थ्य सुविधाओं में पहले ही पिछड़ा है। ऊपर से 18 अक्टूबर को आई आपदा ने पहाड़ की मुश्किलें और बढ़ा दी। चमोली के जोशीमठ ब्लॉक में एक गर्भवती महिला को मुश्किलों से जूझते हुए सड़क (pregnant women forced to delivery on roadside due to road blockage) पर ही प्रसव को मजबूर होना पड़ा। परिजनों का कहना है कि सड़क बंद होने के कारण 108 एंबुलेंस भी समय से नही पहुंच सकी।

शुक्रवार को जोशीमठ विकासखंड के लंगसी-तपोण गांव में मीना देवी नाम की गर्भवती महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई। आपदा के कारण कई रास्ते खऱाब हुए हैं। परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन गांव की सड़क बंद होने के कारण महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। परिवार के सदस्यों का कहना है कि ने 108 को फोन किया लेकिन 108 सेवा भी गांव के पास तक नहीं पहुंच सकी। परिजन पैदल ही महिला को मुख्य सड़क की तरफ लाए, लेकिन महिला की हालत इतनी खराब थी कि उसने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास ही बच्चे को जन्म दे दिया।

थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची 108 के टीम द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया गया। फिलहाल महिला और बच्चे की हालत ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed