2024-05-02

अंतरिम बजट में उत्तराखंड को मिला बड़ा तोहफा, रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 5120 करोड़ रुपए आवंटित

रैबार डेस्क:  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मौजूदा सरकार का अंतिम अंतरिम बजट पेश किया है। बजट में कोई बहुत बडी घोषणा समान्य लोगों के लिए नहीं हुई है लेकिन कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिनका फायदा उत्तराखंड को भी मिलने वाला है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्र ने 5120 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

दरअसल अंतरिम बजट पेश होने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेलवे सेक्टर को आवंटित धनराशी का राज्यवार आंकडा दिया। इस दौरान रेलमंत्री ने बताया कि मोदी सरकार उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पहाड़ पर रेल चढ़ाने के संकल्प पर सरकार लगातार काम कर रही है। यही वजह है कि रेलवे सेक्टर में उत्तराखंड को दिया जाने वाला बजट आज 27 गुना बढ़ाया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उत्तराखंड में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 5120 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बता दें कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन औऱ गंगोत्री-यमुनोत्री धाम तक पहुंचने के लिए डोईवाला से गंगोत्री तक रेल लाइ बिछाने का काम भी प्रस्तावित है। साथ ही रुड़की देवबंद लाइन और अन्य रेलमार्गों पर भी काम कराया जाना है। इसके अलावा उत्तराखंड को मौजूदी वित्तवर्ष में कुछ नई वंदे भारत ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों का भी तोहफा मिल सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि देशमें 40,000 सामान्य ट्रेन बोगियों को हाई स्पीड वंदे भारत बोगियों में बदला जाएगा।  

उत्तराखंड को इन घोषणाओं का भी मिलेगा लाभ

-वित्तमंत्री ने मिडिल क्लास के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाने की घोषमा की है जिसके तहत अगले पांच साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। इसका लाभ भी उत्तराखंड को मिलेगा।

-केंद्र की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लखपति दीदी योजना जोर शोर से चलाई जा रही है। वित्तमंत्री ने अब देशभर की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। जाहिर है उत्तराखंड के महिला स्वयं सहायता समूह और उनसे जुड़ी महिलाओं को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने लखपति दीदी योजना की सराहना करते हुए कहा कि लखपति दीदी योजना को विस्तार देते हुए 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 1 करोड़ महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। नारी सशक्तिकरण के दृष्टिगत लिया गया यह निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। इस योजना से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही वह आत्मनिर्भर हुई हैं।

-किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उत्तराखंड के किसानों और कास्तकारों को मिलेगा

-टैक्स रिफंड अब महज 10 दिन में आपको मिल जाएगा। इससे उत्तराखंड के टैक्सपेयर्स को बी लाभ मिलेगा।

-वित्तमंत्री ने घोषणा की है कि 9-14 साल की लड़कियों को सरवाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई जाएगी, उत्तराखंड भी इससे आच्छादित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed