2024-04-27

ग्राम पंचायतों में खुलेंगे फिटनेस सेंटर, रक्षामंत्री ने किया गढ़वाली की मूर्ति का अनावरण, CM धामी को बताया T20 बल्लेबाज

Rajnath singh unveils garhwali statue

रैबार डेस्क:  रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, ने पौड़ी के पीठसैंण में वीर चंद्र सिंह गढवाली की प्रतिमा का अनावरण किया (Veer Chandra Singh Garhwali Statue unveiled by RM Rajnath Singh ) गया। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय योजना तथा ‘घस्यारी कल्याण योजना’ के लाभार्थियों को किट वितरित किए गए। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम धामी के लिए कहा कि वो -20 के बल्लेबाज जैसे धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं। सीएम धामी ने इस असर पर मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड” (Fitness center in every village panchayat) योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत राज्य के समस्त ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर “मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा फिटनेस सेन्टर” खोले जाएंगे।

सीएम धामी धाकड़ टी-20 बल्लेबाज

रक्षामंत्री ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली एक सच्चे सैनिक तो थे ही, साथ ही वे एक प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कर्म और धर्म दोनों से सैनिक थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की धरती, भारत ही नहीं पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से जानी जाती है। मगर यह देवभूमि, एक वीरभूमि और तपोभूमि भी है।

रक्षामंत्री ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी को छात्र राजनीति के दिनों से ही जानता हूं। उनके पास ऊर्जा है, क्षमता है और कुछ कर गुजरने की जज्बा भी है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो 20-20 के मैच में धामीजी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। धामी जी धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन पर उत्तराखण्ड के लोगों की बहुत सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। पूरा विश्वास है वे इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

हर ग्राम पंचायत में  खुलेंगे फिटनेस सेंटर

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने “मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड” योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत राज्य के समस्त 7795 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर “मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा फिटनेस सेन्टर” खोले जाएंगे।

सीएम ने कहा कि  वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को ₹15 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख किया जाएगा।  पर्वतीय क्षेत्रों में गैर वाहन पर्यटन उद्यम के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को ₹14 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख एवं दीन दयाल गृह आवास योजना के अंतर्गत होम स्टे (Home Stay) स्थापित करने वाले उद्यमियों को मिलने वाली सब्सिडी में भी परिवर्तन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed