2024-05-13

उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 15 नए केस आने से हड़कंप , कुल आंकड़ा 111 तक पहुंचा

देहरादून: जिस का डर था वही हुआ। प्रवासियों के लौटने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में 24 घंटों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। एक दिन में कोरोना के 15 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। इस तरह अब प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार शाम को 7 नए केस सामने आए हैं, इससे पहले दोपहर तक 8 केस पॉजिटिव आये थे। पिछले 24 घंटों में बागेश्वर में 2, चमोली में एक,नैनीताल में 7 केस, पौड़ी में 2, ऊधमसिंह नगर में 3 केस पॉजिटिव पाए गए। ये सभी लोग दूसरे प्रदेशों से उत्तराखण्ड में आये थे।

चिंता की बात ये है कि तेजी से बढ़ते मामलों में राज्य की रिकवरी रेट बहुत कम हुई है। एक हफ्ते पहले तक उत्तराखंड में 68 प्रतिशत रिकवरी रेट थी जो अब घटकर 47 फीसदी रह गई है। अभी तक 52 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

आज कुल 800 से ज्यादा सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए जिसमें से 440 नेगेटिव निकले जबकि 13 पॉजिटिव आए। कुल मिलाकर अब तक साढ़े तेरह हजार सैंपल लिए गए हैं।

दूसरी तरफ प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक स्क्रीनिंग की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में कोरोना के लक्षण बाद में उजागर हो रहे हैं। यह राज्य के लिए बड़ी चिंता है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी संक्रमण के मामले बढ़ना विभाग के माथे पर पसीना ला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed