2024-05-02
Aiims satellite centre in us nagar

रैबार डेस्क: चुनाव से पहले उत्तराखंड को एक बड़ी सौगात मिली है। हालांकि कुमाऊँ क्षेत्र में एम्स संस्थान की स्थापना की (aiims satellite centre to be set up in udham singh nagar) कोशिश सफल नहीं हुई, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऊधम सिंह नगर में एम्स के सेटेलाइट केंद्र खोलने को मंजूरी दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है।

उत्तराखंड के कुमाऊँ में एम्स स्थापना के लिए राज्य सरकार प्रयासरत थी। मुख्यमंत्री, कई मंत्रियों, सांसदों ने इसके लिए केंद्र सरकार से पैरवी की थी। हालांकि केंद्र सरकार उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में 2 एम्स खोलने का साहस नहीं दिखा सकी, फिर भी कुमाऊं को क्वालिटी हेल्थ देने का रास्ता खोज लिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र के मुताबिक ऊधमसिंह नगर जिले में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध जमीन पर एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र संचालित होगा। यह केंद्र कुमायूं मंडल के मरीजों के लिए एम्स की सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे उन्हें उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। एम्स भुवनेश्वर द्वारा उड़ीसा के बालासोर में संचालित सेटेलाइट केंद्र की तर्ज पर पर ऋषिकेश एम्स के सेटेलाइट केंद्र संचालित होगा। ऊधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश द्वारा सैटेलाइट केंद्र खोले जाने संबंधित पत्र भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार निलाम्बुज शरण की ओर से एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर को प्राप्त हो चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कुमांऊ क्षेत्र की जनता के साथ उ0प्र0 के समीपवर्ती जनपदों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed