2024-04-27

हरिद्वार कुंभ: नाराज बैरागी संतों ने अपर मेला अधिकारी को पीटा, अखाड़ा परिषद ने बिठाई जांच

ruckus in kumbh mela

हरिद्वार:  हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) के पहले ही दिन तीर्थनगरी मे हंगामा हो गया। बैरागी कैंप (Bairagi akhada ruckus) में अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी साधु संतों ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह (Deputy Mela officer) पर हमला कर दिया। हमले में हरबीर सिंह के आंख और शरीर में कई जगह चोट आई हैं। देर रात तक प्रशासन और मेला पुलिस समझाने का काम करती रही। जिसके बाद अपर मेलाधिकारी को सुरक्षित बहार निकाला। अखाड़ा परिषद ने घटना पर खेद जताते हुए जांच के लिए समिति बना दी है।

बृहस्पतिवार रात को कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह की अखिल भारतीय निर्मोही अणी अखाड़ा में संतों के साथ बैठक होनी थी। हरबीर सिंह करीब आठ बजे कैंप पहुंचे। वहां पहले से ही अखाड़ा के कई संत मौजूद थे। कैंप में बिजली नहीं होने से बैरागियों का पारा चढ़ गया। बैरागियों ने उनके साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए हरबीर सिंह की घेराबंदी कर पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए उनके सुरक्षा कर्मी की भी पिटाई कर दी गई। एडीएम के ड्राइवर को भी पीटकर दौड़ा दिया। ड्राइवर ने तत्काल सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडड़ी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस समेत कई अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने संतों से बातचीत की और हरबीर सिंह को वहां से बाहर निकाला। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह की आंख और शरीर में कई जगह पर चोट लगी है। उन्होंने कहा कि धर्मध्वजा की पीछे से किसी ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को धक्का दे दिया। अपर मेलाधिकारी के चश्मे का ग्लास टूट कर उन्हें लग गया। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले संतों को चिह्नित किया जा रहा है।

अखाड़ा परिषद ने बिठाई जांच

अपर मेलाधिकारी के साथ मारपीट की घटना की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ी निंदा की है। परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी एक हफ्ते में रिपोर्ट और इसके बाद आरोपी संतों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कुंभ मेला प्रभारी, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि देशभर से संत और श्रद्धालु कुंभनगरी में अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे है। अपर मेलाधिकारी के साथ हाथापाई की घटना से उत्तराखंड की छवि खराब हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed