2024-04-30

फ्लैट में काम करने वाली नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा, फ्लैट मालिक पर गंभीर आरोप, अंतिम संस्कार को माने परिजन

रैबार डेस्क:  देहरादून के रेसकोर्स स्थित फ्लैट में काम करने वाली नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के बाद दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। गहमागहमी के बीच पुलिस ने परिजनों को लड़की के अंतिम संस्कार के लिए मनाया। इस बीच क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।

बता दें कि गुरुवार को रेसकोर्स स्थित फ्लैट में काम करने वाली नाबालिग लड़की का शव मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए फ्लैट मालिक पर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना की व्यापक जांच की मांग करते हुए गुरुवार और शुक्रवार को परिजनों ने हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि फ्लैट में रहने वाला लूथरा परिवार लड़की से मारपीट करता था। इसलिए परिजन उसकी हत्या की आशंका बी जता रहे हैं। इसी को लेकर परिजनों में आक्रोश है। गुरुवार को भी परिजनो केसाथ स्थानीय लोगों ने दिनभर हंगामा काटा औऱ शुक्रवार को भी सुबह से ही मृतका के घर पर डटे रहे। इस दौरान इंटेलिजेंस के एक जवान को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया और मारपीट भी की। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि पुलिस इस मामले में गलत रिपोर्ट आगे दे रही है। हालांकि गहमागहमी के बीच पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को साथ ले गए।

नाबालिग की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतका के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की से दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है।

मृतका के पिता लक्ष्मी साहनी द्वारा उसकी हत्या किये जाने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में  धारा 302, 323, 354, 342 भादवि तथा 7/8 पोक्सो एक्ट, 3 (क)/4 बाल श्रम प्रतिशेध अधि0 1986 बनाम अभिषेक उर्फ राजा लूथरा और  उसकी पत्नी व 01 अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व में ही पुलिस द्वारा संदिग्धों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

परिजनों का आरोप लड़की को बेल्ट से मारा गया

जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी एक गरीब परिवार से है और उसकी मां कूड़ा बीनने का काम करती है। किशोरी रेस कोर्स स्थित एक शिक्षिका के फ्लैट में नौकरानी का काम करती थी। बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को भी वह करीब पांच बजे घर आई थी। उसने अपनी सहेलियों को बताया कि राजन लूथरा ने उसे बेल्ट से मारा है। उसने सहेलियों को निशान भी दिखाए थे। पिता ने बताया कि वह वापस नहीं जाना चाहती थी, लेकिन राजन लूथरा का गार्ड घर आया और जबरदस्ती अपने साथ ले गया। पिता के अनुसार करीब एक बजे उन्हें पुलिस ने सूचना दी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद वह अस्पताल गए, लेकिन वहां भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस के मुताबिक उसके गले पर निशान हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी वह बाथरूम में स्टूल लेकर जाती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed