2024-04-27

शनिवार को भी भारी बारिश की आशंका, इन 4 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

School closed in 4 districts due to heavy rain

रैबार डेस्क: मानसून जाते जाते मुसीबतें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग, तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार 8 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल और गढ़वाल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। भारी बारिश की आशंका के चलते चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। schools in 4 districts will be closed on 8th october due to heavy rain alert।

मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये पिथौरागढ़ जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान, पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदण्डे और चंपावत डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी ने 8 अक्टूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कुमाऊं के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश के चलते स्कूल बंद रहे।


चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने 8 अक्टूबर शुक्रवार को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इसी तरह पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भी 8 अक्टूबर को 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पौड़ी डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed