2024-04-24

VPDO Paper Leak केस, सचिवालय से एक और अपर निजी सचिव गिरफ्तार, अब तक 16 अरेस्ट

stf arrested 2nd employee of uttarakhand secretariate in vpdo scam

रैबार डेस्क:  VPDO Paper Leak केस की जांचकर रही उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ की जांच अब सचिवालय तक पहुंची है। इस मामले में एसटीएफ ने सचिवालय में तैनात एक अन्य अपर निजी सचिव को अरेस्ट किया है। Second employee of secretariate arrested in vpdo paper leak case) पेपर लीक केस में सचिवालय से यह दूसरी गिरफ्तारी है। एसटीएफ अब तक 16 लोगों को गिरफ्तारकर चुकी है।

शुक्रवार को एसटीएफ ने उत्तराखंड सचिवालय में तैनात न्याय विभाग के अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सूर्य प्रताप को एसटीएफ ने कोर्ट में पेश किया है। एसटीएफ ने पहले गिरफ्तार किए गए सचिवालय के अपर निजी सचिव गौरव चौहान से पूछताछ के बाद सूर्य प्रताप की ओर जांच मोड़ी। सूर्य प्रताप की संलिप्तता के बारे में सबूत जुटाए। डाक्यूमेंटल और डिजीटल एविडेंस मिलने के बाद एसटीएफ आगे बढ़ी और सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया।

24 जुलाई को हुए पेपर लीक खुलासे के बाद मामले में एसटीएफ ने अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस तरह से एसटीएफ की जांच सचिवालय तक पहुंची है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बड़े अधिकारी की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि कम से कम 50 लोगों तक लीक हुआ पेपर पहुंचा था। इन लोगों ने लीक हुए पेपर से नकल करके परीक्षा पास की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed