2024-04-25

ऐतिहासिक पत्थर बग्वाल मेले के साक्षी बने सीएम धामी, देवीधुरा में पुलिस चौकी निर्माण की घोषणा

cm dhami took part in pathar bagwal in varahi temple

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में प्रसिद्ध बग्वाल मेले में शिरकत की। सीएम धामी ने मां वराही की पूजा अर्चना कर प्रदेशकी सुख समृद्धि की कामना की। (cm dhami took part in pathar bagwal in varahi temple) मुख्यमंत्री चार खामों, सात थोक के बीच खेले गए प्रसिद्ध पत्थर युद्ध के साक्षी बने। इस अवसर पर उन्होंने देवीधुरा में पुलिस चौकी के निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं ने कहा की संस्कृति और संस्कार के इस उत्तराखंड प्रदेश के वाराही धाम को शीश झुकाकर कोटिश प्रणाम करता हूं। इस क्षेत्र में अवस्थित भीम शिला, आदि शक्ति गुफा, एवं समस्त देवी – देवताओं के आशीर्वाद से 2021 को बग्वाल मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया था। कोरोना काल में दो साल से प्रतीकात्मक बग्वाल आयोजित की जा रही थी। 

उन्होंने कहा कि रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर बग्वाल युक्त इस मेले से देवीधुरा चम्पावत की प्रसिद्धि, ख्याति पूरे देश भर में ही नहीं अपितु विदेशों में भी है। उन्होंने कहा देवीधुरा के बग्वाल पूजन से क्षेत्र में खुशहाली आए, फसलों की अच्छी पैदावार हो, क्षेत्रवासी रोगमुक्त हों, निवासियों को अन्न-धन की प्राप्ति हो, ऐसी मेरी प्रार्थना है। सीएम ने देवीधुरा में पुलिस चौकी के निर्माण की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed