2024-03-29

पेपर लीक केस: नकल माफियाओं का केंद्र, हाकम-मनराल का Pal, केंद्रपाल धामपुर से गिरफ्तार

Inter state Paper leak mafia kendrapal arrested

रैबार डेस्क: UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार को एसटीएफ ने धामपुर से कुख्यात नकल माफिया केन्द्रपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। (stf arrests major accused kendrapal in vpdo paper leak case from dhampur) इस मामले में यह 24वीं गिरफ्तारी है। एसटीएफ अब धामपुर और यूपी के अन्य शहरों में नकल माफियाओं के तार जोड़ने में लगी है। केन्द्रपाल को हाकम सिंह और चंदन मनराल का बेहद करीबी माना जाता है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नकल माफिया का गठजोड़ उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी, ललित से जुड़ा था तथा इनके गहरे संबंध सरकारी नौकरी भर्ती घोटाले में थे। जिसके बाद एसटीएफ लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से डील किया करता था। इसकी व्यवस्था मोटी रकम लेकर की जाती थी। अब एसटीएफ उत्तराखंड के रडार पर उत्तर प्रदेश के अन्य नकल माफिया गंठजोड़ पर है जिनकी तह तक जल्दी पहुंचने और पूरे गैंग की अंतिम कड़ी का पर्दाफाश शीघ्र होने की उम्मीद एसटीएफ ने जताई है।

टेंपो चालक से करोड़पति नकल माफिया का सफर

पूछताछ के दौरान जानकारी प्राप्त हुई है अभियुक्त केंद्रपाल वर्ष 1996 में टेंपो चलाता था एवं उसके बाद कुछ वर्षों तक रेडीमेड दुकान पर काम किया एवं उसके बाद कपड़ों की सप्लाई का काम किया

2011-2012 में केंद्रपाल प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने के गिरोह में जुड़ गया

2012 में अभियुक्त केंद्रपाल की पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त चंदन मनराल से हुई। चंदन मनराल की मुलाकात अभियुक्त केंद्र पाल से धामपुर के एक व्यक्ति के माध्यम से हुई थी अभियुक्त चंदन मनराल एवं अभियुक्त हाकम सिंह 2011 से काफी करीबी मित्र हैं।

2011-12 में ही अभियुक्त केंद्रपाल की मुलाकात पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह रावत से हरिद्वार के एक लेबर कांट्रेक्टर के माध्यम से हुई थी क्योंकि हाकम सिंह भी हरिद्वार में रहता था वहीं से काफी करीब दोस्त हो गए थे एवं हाकम सिंह रावत का केंद्रपाल के घर पर आना जाना था

केंद्रपाल की मुलाकात पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश गोस्वामी से वर्ष 2019 में ही जागेश्वर अल्मोड़ा में एक मंदिर में हुई थी वहीं से दोस्त बन गए थे

केंद्रपाल ने उक्त अपराध से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की

करीब 12 बीघा जमीन धामपुर में ली

धामपुर में एक आलीशान मकान

सांकरी में हाकम सिंह के साथ रीजोर्ट में पार्टनरशिप

अभियुक्त के द्वारा कई अन्य संपत्तियां भी जोड़ी गई है जिन की जानकारी की जा रही है

विवेचना में अभी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed