2024-05-03

कुत्ता भगाने नहीं गया छात्र, तो शिक्षक हुआ आगबबूला, 9वीं के छात्र का हाथ तोड़ डाला

teacher beatne student cruelly

रैबार डेस्क:  पौड़ी जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की क्रूरता सामने आई है। मामूली सी बात पर टीचर ने 9वीं कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करते हुए उसका हाथ तोड़ डाला। मामला तूल पकड़ने के बाद विभाग ने शिक्षक के खिलाफ जांच बिठा दी है। teacher bruttaly beaten 9th class student in pauri

मामला पौडी के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज कांडा का है। यहां एक लावारिश कुत्ता स्कूल में घुस आया था। शिक्षक भूपेंद्र थपलियाल ने 9वीं के छात्र को उसे भगाने के लिए कहा। लेकिन तब तक कुत्ता स्कूल में घुस आया। इस बात से शिक्षक इतना आग बबूला हो गया कि 9वीं क्लास के छात्र को दोषी मानते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शिक्षक के पीटने से छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। छात्र के परिजन इस बात से परेशान हैं कि 27 फरवरी से उसकी परीक्षाएं होनी हैं। लेकिन हाथ मे प्लास्टर चढ़ने के बाद कैसे वह परीक्षा में बैठ पाएगा। परिजन शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने घटना का संज्ञान लिया है। सीईओ ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच बिठाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को 5 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया की छात्रों को पीटना कानूनी अपराध भी है वहीं इस गंभीर प्रकरण पर भी शिक्षक की क्रूरता बर्दास्त नही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed