2024-04-20

गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों से भिड़ गए छात्र, टीचर से हाथापाई के विरोध में शिक्षकों का परीक्षा ड्यूटी से बहिष्कार

students beats teacher in hnb gu

रैबार डेस्क: हेमवती नंदन केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में  गुरु पूर्णिमा पर असहज स्थिति पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रों द्वारा शिक्षक (teachers protest exam duty as student beats their colleague) से मारपीट करने के बाद शिक्षकों ने सेमेस्टर परीक्षा कराने का बहिष्कार कर दिया जिससे आधे घंटे तक परीक्षाएं बाधित रही। हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार मामला शांत हुआ।

मंगलवार को यूनिवर्सिटी के बिड़ला परिसर में सेमेस्टर परीक्षाएं हो रही थी। लेकिन परीक्षा में ड्यूटी दे रहे शिक्षकों ने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया औऱ परीक्षा का बहिष्कार किया। ऐसे में आधे घंट तक परीक्षा अधर में लटकी रही। शिक्षकों का कहना है कि उनके एक साथी शिक्षक के साथ बीते दिन परीक्षा ड्यूटी के दौरान कुछ छात्रों ने हाथापाई कर दी थी। इस तरह की परिस्थितियों में किसी भी फैकल्टी सदस्य के लिए परीक्षा से संबंधित कोई भी ड्यूटी करना संभव नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आरोपी छात्रों के खिलाफ कोई एक्शन न लेने के विरोध में शिक्षकों ने ड्यूटी का बहिष्कार किया

परीक्षा शुरू न होने से छात्रों में असमंजस का माहौल रहा। काफी देर तक बातचीत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासनने शिक्षकों समझाया गया। जिसके बाद वे परीक्षा ड्यूटी पर लौटे औऱ आधा घंटा देरी से परीक्षाएं सुचारू हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed