2024-05-07

मुफ्त बिजली नहीं, मुफ्त स्वास्थ्य के संकल्प के साथ टीम तीलू रौतेली ने भरी हुंकार

Team tilu rauteli

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में राजनीतिक दलों द्वारा फ्री बिजली के लॉलीपॉप के बदले अब युवाओं ने मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के मिशन पर काम करना शुरू कर दिया (team tilu rauteli working on free health mission) है। वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने राजनीति में कदम रखने का मन बनाया है। इस अवसर पर तीलू रौतेली टीम ने राज्य के विकास के लिए कुछ संकल्प भी पारित किए।

टीम तीलू रौतेली के अध्यक्ष विपिन घिल्डियाल और उनके साथियों ने तीलू की जन्मभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और क्षेत्र की समस्याओं के लिये लड़ने की प्रतिज्ञा ली। टीम तीलू रौतेली के अध्यक्ष विपिन घिल्डियाल का कहना है कि राज्य के विकास के लिए युवाओं को राजनीति में उतरना जरूरी है। इसकी शुरुआत चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से होगी उन्होंने चौबट्टाखाल के साथ प्रदेश के लिए कई संकल्प लिए।

  • टीम तीलू रौतेली का कहना है कि राज्य की जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार होना चाहिए। इसके लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी जरूरी उपकरणों और डॉक्टरों की व्यवस्था होनी चाहिए। यदि अस्पताल इलाज नही कर पाते एवं मरीज को आगे रेफर करते हैं तो वाहन का खर्चा एवं रहन सहन का खर्चा भी सरकार को वहन करना चाहिए। यदि जल्द ही हॉस्पिटल्स में डॉक्टर एवं मशीनों का आना शुरू नही हुआ तो सशक्त आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा ।
  • भू कानून को जल्द से जल्द लागू करवाया जाए
  • चारधाम यात्रा पर हरिद्वार से ऊपर केवल उत्तराखंड की ही टैक्सियों / गाड़ियों को जाने की परमिशन हो ताकि क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिल सके।
  • स्थानीय टैक्सियां जो की बच्चे के जन्म से लेकर और बुजुर्ग की।मौत तक हमारा साथ देती हैं , हमारी मुख्य एम्बुलेंस भी वही है वो कोरोना काल से बेरोजगारी की चपेट में है। सरकार स्थानीय ड्राइवरों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे।
  • टीम तीलू रौतेली ने चौबट्टाखाल क्षेत्र को OBC की सूची में डालने के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed