2024-04-28

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थपुरोहितों का प्रदर्शन, चारधाम यात्रा से बंदिशें हटाने की मांग

Protest against devasthanam board kedarnath

रैबार डेस्क : चारधाम देवस्थानम बोर्ड रद्द करने और चारधाम यात्रा (teerth purohit protest against devasthanam board, e-pass system for devotee) में रियायत देने की मांग को ओएकर केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी है। स्थानीय हक हकूकधारी देवस्थानम बोर्ड को तुरंत भंग करने तथा यात्रा में व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करने की मांग कर रहे हैं।

केदारनाथ धाम परिसर में सोमवार को भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें तीर्थपुरोहित, हक हकूकधारी, कई साधु संत और श्रद्धालु भी मौजूद रहे। तीर्थ पुरोहितों का मानना है कि भाजपा की सरकार एक तरफ कई राज्यों में मंदिरों को मुक्त करने की बात कह रही है, वहीं उत्तराखण्ड में देवस्थानम बोर्ड से हमारे मंदिरों पर कब्जा करना चाहती है। सरकार एक तरह से पुरोहितों को प्रताड़ित कर रही है। इसलिए प्रताड़ना के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।

उधर अन्य हक हकूकधारिओं का कहना है कि सरकार ने यात्रा तो शुरू की है, लेकिन इसमें यात्रियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब श्रद्धालुओं का सम्मान होगा तभी उनका सम्मान होगा। इसलिए यात्रियों की दैनिक संख्या पर जो पाबन्दी लगाई गई है उसे तुरंत वापस लिया जाय। यात्रियों को केदारनाथ धाम में गर्भगृह के दर्शन और जलाभिषेक की अनुमति दी जाय। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए ई-पास की बाध्यता खत्म की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed