2024-04-28

तीसरी बार 4 महीने के लिए बढ़ाया गया यूसीसी की एक्सपर्ट कमेटी का कार्यकाल, अब तक नहीं सौंपी जा सकी रिपोर्ट

tenure of UCC committee extended for 4 more months

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित एक्सपर्ट कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर से विस्तारित किया गया है। समिति का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है। समिति का कार्यकाल 27 सितंबर को समाप्त हो रहा था, जिसके चलते चार माह के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 27 मई 2022 को सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में यूसीसी पर एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी। समिति से छह माह में ड्राफ्ट तैयार कर रिपोर्ट देने की अपेक्षा की गई थी, लेकिन तय समय पर ड्राफ्ट तैयार नहीं हो पाया। सरकार ने छह माह का विस्तार दिया। 27 मई 2023 को समिति का कार्यकाल पूरा हुआ और उसे एक बार फिर चार माह का विस्तार दे दिया गया।

एक बार फिर से शासन को विस्तार देने के संबंध में समिति की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था। विशेष सचिव (गृह) रिद्धिम अग्रवाल ने प्रस्ताव प्राप्त होने की पुष्टि की थी। विशेषज्ञ समिति यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है। अलबत्ता अभी ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को नहीं सौंपा गया है।

समिति ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, लेकिन शासन कौ सौंपने से पहले की प्रक्रियाएं बाकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति ने ड्राफ्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी जा सकी है। 27 सितंबर को उसका कार्यकाल पूरा हो रहा है। इससे पहले ही अब समिति को विस्तार दे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed