2024-04-28

गढ़वाल कुमाऊं जौनसार, बर्फबारी की आई बहार, हिमपात के बाद पर्यटक स्थल गुलजार, शहरों में ठंड की मार

रैबार डेस्क: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार को भी उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, जौनसार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में हिमपात के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने पर्यटकों का जमावड़ा लगेगा।

देहरादून के पहाड़ी इलाके जैसे चकराता, त्यूणी, नागटिब्बा में बर्फबारी हुई है। टिहरी के सुरकंडा, कद्दूखाल, धनोल्टी में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। मसूरी धनोल्टी मार्ग पर बर्फबारी से फिसलन बढ़ गई है। एहतियात के लिए यहां बर्फ हटाने के लिए जेसीबी तैनात किया गया है।  

चारधामों में लगातार बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गंगोत्री,यमुनोत्री, केदारनाथ धाम, हर्षिल में कई दिनों से बर्फबारा का दौर जारी है। जिससे कई पर्वतीय मार्ग बंद हैं। गंगोत्री- यमुनोत्री और बीआरओ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटा है। बदरीनाथ मोटर मार्ग हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है। मंडल चोपता मोटर मार्ग धोती धार के पास सुबह से बंद पड़ा हुआ है। विंटर स्पोर्ट का केंद्र औली भी बर्फ से लकदक नजर आ रहा है।

उधर कुमाऊं क्षेत्र में भी भारी बर्फबारी हुई है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते थल – मुनस्यारी मोटर मार्ग कालामुनी में बंद हो गया है। नैनीताल में भी लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी शुरू हो गई है। नैनापीक की चोटियां बर्फ से ढकी दिख रही हैं। बागेश्वर में भी ऊंचे इलाकों में हिमपात की खबर है।

पहाड़ोंपर बर्फबारी के साथ मैदानी जिलों में बारिश का दौर जारी है, देहरादून, हरिद्वार, में लगातार बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जला रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed