2024-05-22

नैनीताल: महिला टूरिस्ट ने पुलिस से की बदतमीजी, 6 करोड़ की कार सीज, मामला दर्ज

Tourist ruckus nainital, car seized

रैबार डेस्क: सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों द्वारा एक बार फिर से पुलिस के साथ बदसलूकी (Tourist clash with police) की और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। पुलिस द्वारा गाड़ी के काले शीशे हटाने की बात को लेकर माल रोड पर हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने 6 करोड़ की कार (lamborghini car seized) को सीज कर दिया।

दरअसल हिमाचल की नम्बर प्लेट वाली कार में टूरिस्ट नैनीताल घूमने आए। पुलिस मॉल रोड पर सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक लैंबोर्गिनी कार को रोका और उस पर चढ़ी काली फ़िल्म हटाने को कहा। अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय कार में सवार महिला पर्यटक पुलिस से उलझ गई। और पैसों का रौब दिखाते हुए कार की कीमत 6 करोड़ बताने लगी। पुलिस कर्मी से अभद्रता और धक्कामुक्की की नौबत आ गई। जब स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को समझाया तो पर्यटक स्थानीय लोगों से भी उलझने लगे औऱ हाथापाई पर उतर आए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी सीज कर दी।

पुलिस के अनुसार माल रोड इंडिंया होटल के समीप थानाध्यक्ष विजय मेहता व अन्य पुलिसकर्मी चैकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान लैम्बोर्गिनी वाहन संख्या HP11-C 4018 को रोककर महिला दरोगा ने कार पर लगी काली पट्टी को हटाने को कहा। इतना कहते ही पर्यटक महिला दरोगा से बहस कर धमकी देने लगे और मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से भी उलझने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगो ने पर्यटकों को समझाया गया तो पर्यटक स्थानीय लोगों से भी हाथापाई करने लगे। पुलिस ने आर्य नगर कानपुर निवासी शिवम मिश्रा, बसन्त विहार निवासी संदीप व विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 353, 186 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed