2024-05-02

नाबालिग बेटे को स्कूटी चलाने के लिए देना पिता को पड़ा महंगा, 33500 का चालान कटा

father of minor scoorty rider challned of 33500

रैबार डेस्क: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। चंपावत में नाबालिग बेटे को स्कूटी चलाने देना एक पिता को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नाबालिग बच्चे को स्कूटी चलाते पकड़ा तो उसके पिता का 33500 रुपए का चालान काट डाला। चेकिंग ड्राइव के दौरान पुलिस ने नशे में टैक्सी चला रहे एक ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर वाहन सीज किया है।

पुलिस के यातायात प्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि यातायात पुलिस ने खटकना पुल पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 से अधिक वाहनों का चालान किया गया। जिनके चालकों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही कुछ के ऑनलाइन चालान किए गए। टीएसआई ने बताया कि चम्पावत मुख्य बाजार निवासी एक नाबालिग स्कूटी लेकर घर से निकला। जिसे खटकना पुल के पास पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाया गया और काउंसिलिंग की गई। नाबालिग को वाहन चलाने के लिए देने के जुर्म में पिता का 33500 रुपये का चालान काट दिया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed