2024-03-29

उत्तराखंड पुलिस विभाग में फेरबदल, भर्ती घोटाले की जांच करने वाली STF के SP अजय सिंह का ताबदला, अब आयुष संभालेंगे कमान

uttarakhand stf sp ajay kumar transferred

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल किए गए हैं। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ के एसपी अजय सिंह का तबादला किया गया है, उन्हें हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आईपीएस आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है।

पुलिस विभाग में सात आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। जबकि तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह हरिद्वार जिले के एसएसपी होंगे। हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत अब पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सूचना के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईपीएस विशाखा भदाणे को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय देहरादून से हटाकर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का जिम्मा दिया गया है।

हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है। जबकि अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा प्रमेंद्र डोबाल को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की से प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है।

एसटीएफ में अजय सिंह के डिप्टी रहे स्वप्न किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की का जिम्मा दिया गया है। चंद्रमोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर से अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून बनाया गया है। अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात उधमसिंह नगर को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर की जिम्मेदारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed