2024-04-26

UKPSC की PCS मुख्य परीक्षा तीसरी बार स्थगित, अब जनवरी 2023 में होगी परीक्षाएं

ukpsc pcs mains exam postponned to january 2023

रैबार डेस्क: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पहले यह परीक्षा 12 से 15 नवंबर के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन तैयारी के लिए अधिक समय देने की अभ्यर्थियों की मांग पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इसे जनवरी 2023 तक शिफ्ट कर दिया गया है।(UKPSC PCS Mains Exam postponed  to January 2023) यह तीसरी बार है जब पीसीएस की मुख्य परीक्षा स्थगित की गई है।

दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा पहले अगस्त में प्रस्तावित थी। लेकिन कुछ अभ्यर्थी प्रश्नपत्र में गड़बड़ी के मुद्दे पर हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट रिवाइज किया था। रिवाइज रिजल्ट में जिन नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था, उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए समय की मांग की थी। जिसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि 12 से 15 नवंबर तय कर दी थी।

हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुछ और उम्मीदवारों को पीसीएस प्री परीक्षा में क्वालीफाई घोषित किया गया जिनका प्रश्नपत्र में पूछे गये सवाल का जवाब सही था। अब यह उम्मीदवार भी परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय की मांग कर रहे थे। लिहाजा आयोग ने परीक्षा स्थगित करते हुए अब नई तिथि जारी कर दी है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अब अगले साल 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 31 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 तक की तारीख तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed