2024-04-27

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, UKSSSC ने 136 पदों पर निकाली भर्ती, लेकिन शैक्षिक आहर्ता में बड़ा भ्रम

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती का विज्ञापन जारी किया। इसके तहत पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, प्रदर्शक व निरीक्षक के 136 पदों पर भर्ती का मौका मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 है। लिखित प्रतियोगी परीक्षा की अनुमानित तिथि 11 फरवरी, 2024 है।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस भर्ती के तहत पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120, उद्यान विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के तीन, रेशम विभाग में प्रदर्शक रेशम के 10 और निरीक्षक रेशम के तीन पदों पर मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। एक से तीन फरवरी तक आवेदन में संशोधन का मौका मिलेगा।

परीक्षा 11 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। परीक्षा आवेदन में जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा। आयोग ने विज्ञापन के साथ ही सिलेबस भी जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 30 जनवरी  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती इंटर स्तरीय, योग्यता स्नातक क्यों?

आय़ोग का विज्ञप्ति के मुताबिक ये इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा है। यानी इसमें इंटर पास व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। लेकिन पशुधन प्रसार अधिकारी की शर्तों पर गौर करें तो इसमें साफ लिखा है कि आवेदक के लिए जीव विज्ञान/कृषि अथवा पशुपालन में से किसी एक विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।

इसी तरह उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण एवं रसायन विज्ञान के सहायक प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए अनिवार्य शैक्षिक आहर्ता केमिस्ट्री, सॉयल केमिस्ट्री या कृषि विज्ञान में बीएससी रखी गई है।

रेशम विभाग के निरीक्षक के लिए भी बीएससी की डिग्री अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed