2024-04-29

UP CM योगी ने किए केदारनाथ के दर्शन, बद्रीनाथ में पित्रों को दिया तर्पण, जवानों का हौसला बढ़ाया

yogi adityanath in kedarnath and badrinath

रैबार डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भघवान केदार के दर्शन किए। सीएम योगी को कल शाम केदारनाथ पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से नहीं पहुंच पाए थे, जिसके बाद उन्होंने बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम किया। आज सुबह बद्रीनाथ जी के दर्शन के बाद योगी ने पित्रों को तर्पण दिया। इससे पहले कल शाम योगी ने घसतोली बॉर्डर पर जवानों से मुलाकात कर उऩका हौसला बढ़ाया।


योगी ने आज सुबह बद्रीनाथ धाम पूजा अर्चना के बाद मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मकपाल में अपने पित्रों को तर्पण दिया। योगी ने यहां मौजूद श्रद्धआलुओं से भी मुलाकात की। इसके बाद वे केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। इससे पहले सीएम योगी शनिवार को भारत- तिब्बत सीमा पर माणा पास की घसतोली चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों के बीच वक्त बिताया। योगी ने यहां बह रही जल धारा को स्पर्श कर नमन किया। योगी ने बद्रीनाथ धाम में बन रहे उत्तर प्रदेश के स्टेट गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया और श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed