2024-05-03

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निकट बनेगा उत्तराखंड भवन, UP सरकार ने आवंटित की जमीन

uttarakhand bhawan to be build near shri ram temple ayodhya

रैबार डेस्क:  करोड़ों रामभक्तों की आस्था के केंद्र श्री अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर के समीप ही उत्तराखंड भवन का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी के विशेष प्रयासों से उत्तराखंड सरकार के राज्य अतिथि गृह के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भूमि आवंटित कर दी है।

बता दें कि विगत दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं के अनुरूप अयोध्या में राम मंदिर के समीप उत्तराखंड सरकार का राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए भू-खंड खरीद के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया था,जिसके बाद राज्य संपत्ति विभाग की एक टीम ने अयोध्या में स्थलीय निरीक्षण किया था। अब इसके लिए यूपी सरकार ने भूमि चिन्हित कर ली है।

अयोध्या में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से कुल 4700.23 वर्ग मीटर भूमि उत्तराखंड के राज्य अतिथि गृह के लिए आवंटित की गई है, जहां उत्तराखंड सरकार द्वारा अतिथि गृह का निर्माण किया जाएगा। ये भवन भव्य श्रीराम मंदिर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर होगा।  जल्द ही सीएम धामी इसका भूमि पूजन करेंगे।

इस भवन के बनने से अयोध्या जाने वाले उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी। इससे पहले सीएम धामी केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि देहरादून-लखनऊ के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन सेवा का अयोध्या तक विस्तारीकरण किया जाए। सीएम धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से भी अनुरोध किया है कि देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाए। अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को अयोध्या में जाने में बड़ी आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed