गजब बेइज्जती है, फरार बदमाशों पर SSP ने रखा 5 रुपये का इनाम, पुलिस ने बताई हैसियत, शहर में लगाए पोस्टर

रैबार डेस्क: आमतौर पर फरार अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस उनके सिर पर मोटा ईनाम रखती है। जिसके सिर पर जितना बड़ा ईनाम होगा उसके रुतबे का अंदाजा उसी हिसाब से लगाया जाता है। बदमाश भी ईनामी राशि से खुद को बड़ा रसूख वाला समझ बैठते हैं। लेकिन ऊधम सिंह नगर में पुलिस ने बदमाशों को अनोखे अंदाज में उनकी औकात बताई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फायरिंग के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों पर मात्र 5 – 5 रुपए का ईनाम रखकर उनके पोस्टर छपवाए हैं।
अमूमन आपराधिक वारदातों में फरार रहने पर एसएसपी की ओर से अभियुक्त पर ढाई हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक का इनाम रखा जाता है। कई बार इनामी घोषित होने के बाद बदमाश खुद को बड़ा अपराधी मानते हुए लोगों को डराने और रौब जमाने का कार्य करते रहे हैं। एसएसपी ने ऐसे अपराधियों को सबक देने लिए नया फार्मूला लागू किया है। अब ऐसे अपराधियों को समाज में उनकी हैसियत बताने के लिए मामूली इनाम रखा जाएगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बीते 12 अक्टूबर को जाफरपुर में हुई फायरिंग की घटना में फरार मुख्य अभियुक्त जसवीर सिंह निवासी ग्राम अर्जुनपुर रुद्रपुर, मनमोहन सिंह निवासी ग्राम नेताजीनगर दिनेशपुर और साहब सिंह उर्फसाबी निवासी ग्राम गज्जीपुरा थाना मिलक खानम रामपुर पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया है। मनमोहन और साबी पर एक-एक और जसवीर पर दो केस दर्ज हैं। जाफरपुर में हुई फायरिंग मामले में फरार आठ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने अदालत से एनबीडब्ल्यू लिया है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है।
बता दें कि 12 अक्टूबर को रात जाफरपुर में रंजिशन दो पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के 21 लोगों पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार अभियुक्तों करन सिंह, सतेंद्र सिंह, बलराम विश्वास और पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आठ अभियुक्त फरार चल रहे थे। पुलिस ने जसवीर सिंह, मनमोहन सिंह, साहब सिंह, हरेंद्र विर्क, हरमन सिंह, गोपी, कांवल, बलजीत उर्फ बल्ली के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट ले लिया है।