2024-04-29

आ गए 10वीं, 12वीं के नतीजे, हाईस्कूल में 99.9%,इंटर में 99.56% उत्तीर्ण

Uttarakhand board result declared

रैबार डेस्क : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल (uttarakhand board result declared) जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रामनगर स्थित बोर्ड ऑफिस में नतीजे घोषित किए। कोविड के कारण इस वर्ष परीक्षा के बजाय विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। इस साल हाईस्कूल का रिजल्ट 99.9 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत है।

हाईस्कूल परीक्षा 2021 में 147725 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 146386 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा। इनमें 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं। 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
इण्टरमीडिएट परीक्षा में में 121705 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed