2024-03-29

पब्लिक के लिए खुलेगा CM डैशबोर्ड, जनता को मिलेगा जानने का हक, कहां किस योजना पर कितना हुआ खर्च

Uttarakhand CM Dashboard
पारदर्शी शासन की दिशा में मजबूत कदम। जनता के लिए खुलेगा सीएम डैशबोर्ड। जनता देख सकेगी योजनाओं की प्रगति। खर्च का ब्यौरा भी रहेगा पब्लिक।

रैबार डेस्क : उत्तराखंड (Uttarakhand) की जनता अब ये जान सकेगी कि कि उनके क्षेत्र में किस योजना की कितनी प्रगति हुई है। किस योजना पर कहां कितना धन खर्च हुआ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और गुड गवर्नेंस (Good Governance )की दिशा में त्रिवेंद्र सरकार दृढ़ता से काम कर रही है। पारदर्शी शासन देने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने अब एक और बड़ी पहल की है। सीएम ने घोषणा की है कि सीएम डैश बोर्ड (CM Dash Board) को जल्द ही आ पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।


नयारघाटी एडवेंचर फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान सीएम दो बड़ी घोषणाएं की। पहली ये कि करप्शन के मामलों की शिकायत के लिए जल्द ही एक टॉल फ्री नंबर शुरू किया जाएगा। इस टॉल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति अपेन आपपास हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। सीएम की दूसरी बड़ी घोषणा ये रही कि सीएम डैशबोर्ड को अगले महीने से पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। यानी अब पब्लिक को पता चल सकेगा कि किन योजनाओं के लिए कितना पैसा आ रहा है, वह पैसा कैसे खर्च हो रहा है और योजनाओं की क्या प्रगति है।


सीएम डैशबोर्ड एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां सभी विभागों की समीक्षा की जा सकती है। डैशबोर्ड में विभागों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, उन पर खर्च के व्यौरे आदि का पूरा विवरण होता है। उत्तराखंड में उत्कर्ष नाम से डैशबोर्ड है। अब तक केवल शासन स्तर के अधिकारी ही डैशबोर्ड को ऑपरेट कर सकते हैं, देख सकते हैं। लेकिन जनता के लि एडैशबोर्ड खुल जाने के बाद इसे पारदर्शिता के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।


सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है। जनता को अधिकार होता है कि वो ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक का चुनाव करती है। इसलिए उस जनता को ये भी जानने का पूरा अधिकार है, कि जो पैसा सरकार की ओर से योजनाओं के लिए दिया जा रहा है, उसका सदुपयोग हो भी रहा है या नहीं। इसलिए अब तक जो डैशबोर्ड अब तक केवल सचिवों के लिए खुला रहता था अगले महीने से जनता के लिए सीएम डैशबोर्ड को खोल देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed