2024-04-29

उत्तराखंड की प्रसिद्ध कलाकार गीता उनियाल के निधन से कला जगत में शोक की लहर, सीएम ने जताया दुख

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड में कला जगत के लिए बेहद दुखद खबर है। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, व नाट्य कलाकार गीता उनियाल का मंगलवार शाम को निधन हो गया। गीता कुछ साल से कैंसर से जूझ रही है। उनके निधन से उत्तराखंड सिने-संगीत जगत शोक में डूबा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गीता उनियाल के निधन पर शोक जताया है।

बता दें कि 2020 में गीता उनियाल को कैंसर डायग्न्सोट हुआ था। लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सफल ऑपरेशन की बात भी बताई थी। उन्होंने लिखा था कि आप सबके प्यार आशीर्वाद दोस्तों की दुआओं से ऑपरेशन कामयाब रहा। गीता तेजी से रिकवर कर रही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से सफल सर्जरी होने के बाद गीता एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गईं। मंगलवार रात को अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। पर्ववतीय नाट्य मंच के संस्थापक बलदेव राणा ने जैसे ही उनके निधर की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की, उनके लाखों चाहने वाले गम में डूब गए। उत्तराखंड के गायक कलाकार, संगीत कलाकार फिल्म और गीतों के अभिनय से जुड़े हर छोटे बड़े कलाकार को इस खबर ने झकझोर कर रख दिया है।

दर्जनों फिल्मों, गीतों और नृत्य नाटिकाओं में अभिनय कर चुकी गीता उनियाल ने कभी भी उत्तराखंड की संस्कृति परंपरा और सभ्यता से समझौता नहीं किया। अपने अभिनय और मधुर व्यवहार के कारण हर किसी के दिल में जगह बना चुकी थी। उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर 20 साल का है, जिसमें 5 बड़े पर्दे की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इस दौरान दर्जनों गढ़वाली एल्बम में काम कर चुकी थी। गीता का हौसला देखिए, कैंसर पीड़ित होन के बावजूद उन्होंने हालिया रिलीज फिल्म जय मां धारी देवी में भी दमदार अभिनय किया।

गीता उनियाल ने अपने बेहतरीन अभिनय से गढ़वाली संगीत जगत के साथ ही गढ़वाली फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उनके अचानक चले जाने से उत्तराखंड के संस्कृति जगत को भारी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड रैबार की ओर से अभिनेत्री गीता उनियाल को भावभीनी श्रद्धांजलि…ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed