2024-03-28

बिल्डर सुधीर विंडलास की बढ़ेंगी मुश्किलें, जमीन हड़पने के केस में CBI जांच की सिफारिश

govt proposed cbi enquiry against builder sudhir windlass

रैबार डेस्क : राजधानी देहरादून के चर्चित बिल्डर सुधीर विंडलास की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तराखंड गृह विभाग ने जमीन हड़पने के आरोप में सुधीर विंडलास के खिलाफ दर्ज मुकदमों की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है। विंडलास पर कई एकड़ जमीन हड़पने के आरोप हैं। (State govt propsed cbi enquiery against builder Sudhir windlass in land grabbing case)

अधिवक्ता योगेश सेठी ने बताया है की राजपुर थाने में दर्ज सुधीर विंडलास के खिलाफ मुकदमे में पुलिस अग्रिम जमानत का पहले विरोध कर रही थी जबकि बाद में निचली अदालत से वांरट रि-कॉल करा लिए गए थे। इसके खिलाफ पीड़ित पक्ष की ओर से हाई कोर्ट में पत्र देकर मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया गया था।  

बता दें की सुधीर विंडलास के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि विंडलास ने अपने स्टाफ के लोगों के साथ मिलकर पैरामेडिकल कॉलेज के मालिक संजय सिंह की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया था। इसके बाद न्यायालय में भी झूठे प्रमाणपत्र बनकर इस करार को एकतरफा खत्म करा दिया था। विंडलास के खिलाफ दूसरा मुकदमा एक सेना से रिटायर अधिकारी ने दर्ज कराया था। राजपुर में ही दर्ज इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है की विंडलास ने उनकी सरकार से आवंटित भूमि कब्जाई थी। इसके बाद संजय सिंह की शिकायत पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप इसमें इनसे भी ज्यादा गंभीर थे। इस मुकदमे में उनके भाई को भी आरोपी बनाया गया। आरोप है की उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय से जमीन के असली बैनामे को ही गायब करा दिया और पुराने मालिक के वारिसों से यह जमीन अपने नाम करा ली।

अब इस मामले में गदृह सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया है। खास बात है कि इस पत्र में सुधीर विंडलास को भू माफिया कहा गया है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed