2024-05-02
Char dham yatra suspended

रैबार डेस्क: विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर भी कोरोना (corona pandemic) का असर हुआ है। उत्तराखंड सरकार ने महामारी को देखते हुए इस वर्ष चारधाम यात्रा (Char dham yatra) स्थगित कर दी है। हालांकि चारों धाम के कपाट अपने नियमित वक्त पर खुलेंगे। लेकिन लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध होगा।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण जो देखते हुए चारधाम यात्रा को लेकरभी संशय बना था। इस पर आज पर्यटन मंत्री की बैठक भी हुई। लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष चारधाम के कपाट तय समय खुलेंगे, मंदिरों में पुजारी नियमित पूजा अर्चना करते रहेंगे। लेकिन श्रद्धालुओं की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की बैठक में भी यात्रा स्थगन पर सहमति बनी है।

केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को मेष लग्न में सुबह पांच बजे खोले जाने हैं जबकि बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई प्रातः 4:15 पर खोल दिए जाएंगे। श्री गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed