2024-05-05

सरकार भूल गई अपना वादा, अतिथि शिक्षकों ने दी राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी

guest teachers threatens to launch agitation

रैबार डेस्क: अतिथि शिक्षकों को लेकर सरकार के हवा हवाई फैसलों को लेकर अतिथि शिक्षकों में नारजगी है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री की घोषणा और (guest teachers threatened agitation) उसके बाद कैबिनेट के फैसले के उपरांत भी पद सुरक्षित नहीं किए गए हैं। गेस्ट टीचरों ने मामले का जल्द समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

अतिथि शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा पिछले 6 दिसम्बर की कैबिनेट बैठक में फैसला हुआ था कि अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त नहीं माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री ने भी कहा था कि किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता ने भी कहा था कि कैबिनेट बैठक में वेतन वृद्धि और पदों को रिक्त नहीं दिखाई जाने का निर्णय हुआ। लेकिन कुछ दिन बाद वेतन वृद्धि को छोड़कर बाकी फैसले हवाई साबित हुए हैं। पदों को रिक्त न माने जाने का अब तक कोई शासनादेश जारी नही हुआ।

संघ ने सरकार को अपने वादों की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस पहल करे। वरना संघ को अपने सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed