2024-04-28

उत्तराखंड में सर्दी का सितम, चमोली में जम गए नदी नाले, सड़कों पर पाले की चादर

cold wave hit chamoli

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है। चमोली जिले की नीति घाटी, जोशीमठ और निजमुला घाटी में ठंड और पाले का कहर है। यहां नदी नाले पाले से जम गए हैं। (Cold wave in Uttarakhand Chamoli Rivers freeze) सड़कों और पहाड़ों पर भी बर्फ और पाले की चादर लिपटी है। यहां पारा शून्य से नीचे जा गिरा है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में बी देखने को मिल रहा है। हल्की धूप के बावजूद सर्द हवाएं कंपकपा रही हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह चमोली जिले के अलग अलग क्षेत्रों में ठंड से नदी नाले सब जम गए हैं। सड़कों पर भी पूरी तरह पाला जमा हुआ है। इससे आवागमन भी मुश्किल हो गया है।  नीती घाटी में पहाड़ों पर भयंकर बर्फ जम गई है। नदियों का पानी भी जम गया है। पूरे इलाके में पारा शून्य से नीचे चला गया है। इससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपने और मवेशियों के लिए बर्फ को पिघलाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र से आ रही ठंडी हवाओं के चलते पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते भी तापमान गिरा है। राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में कोहरा होने की वजह से सूरज की गर्मी जमीन पर बहुत कम पहुंच पा रही है, जिसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed