2024-05-04

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा, स्वास्थ्य महानिदेशालय ने जारी किया अलर्ट

Guidelines फ़ॉर delta plus variant uttarakhand

रैबार डेस्क: देशभर में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट (delta plus variant uttarakhand) के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। निदेशालय ने सभी सीएमओ को अलर्ट किया है कि नए वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए तैयार रहें। ऐसे संदिग्ध मरीजों की पहचान व उन्हें फौरन आइसोलेशन में रखने की पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं।

उत्तराखंड से डेल्टा प्लस वैरिएंट के 30 संदिग्ध सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसलिए स्वास्थ्य महानिदेशालय भी सर्तक हो गया है। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारिओं को जारी अलर्ट में कहा गया है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक होता है। लिहाज से मरीजों की पहचान व उन्हें आइसोलेशन में भेजने की उचित व्यवस्थाएं अभी से की जाएं।
को आइसोलेशन में भेजने के लिए अभी से तैयारियों शुरू कर देनी चाहिए। अलर्ट में निर्देश दिए गए हैं कि डेल्टा वैरिएंट के लक्षणों से पीड़ित रोगियों की समय पर पहचान की जाए व निगरानी तंत्र सुदृढ़ किया जाए।

अलर्ट में 26 जून को जारी गाइडलाइन के मुताबिक कोविड की जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही रोगियों के उपचार हेतु समस्त कोविड सेंटरों, चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही आम लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए उचित कार्रवाई की जाए। जिससे राज्य में इस वेरिएंट से लोगों को बचाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed