2024-05-02

केरल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1, उत्तराखंड में अलर्ट जारी

covid 19 new variant jn1. found in kerala, alert in uttarakhand

रैबार डेस्क:  केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 मिला है। इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी एहतियातन अलर्ट जारी किया गया है। संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच और निगरानी को लेकर प्रदेश सरकार मंगलवार को एसओपी जारी कर सकती है। अस्पतालों में विशेष इंतज़ाम करने के निर्देश जारी हुए है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने केरल में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद सभी राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। हालांकि प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है। एहतियात के तौर पर जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए जाएंगे

नए वैरिएंट जेएन.1 के मुख्य लक्षण भी पुराने जैसे ही है, जैसे बुख़ार, लगातार खांसी, जल्दी थकान, नाक बंद नाक बहना, दस्त, सिर में दर्द इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed