2024-04-28

दुःखद खबर: सीमा पर पाकिस्तानी फायरिंग में उत्तराखंड का जवान शहीद, भारतीय सेना ने पाक के बंकर उड़ाए

Bsf jawan martyred in CFV at LoC

रैबार डेस्क: दीपावली का जश्न मना रहे देश के लिए दुःखद खबर है। सीमा पर पाकिस्तानी फायरिंग (Cease fire)में भारतीय सेना (Indian Army Jawan) के जवानों के शहीद होने की खबर है। इस घटना में उत्तराखंड के सपूत राकेश डोभाल (Rakesh Dobhal martyred) के भी शहीद होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के मौके पर पाकिस्तान द्वारा एलओसी के अलग-अलग क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है। बारामुला में ही पाकिस्तानी फायरिंग में उत्तराखंड के जवान राकेश डोभाल शहीद हो गए। सीजफायर उल्लंघन में कुछ अन्य भारतीय जवानों के शहीद होने की भी अपुष्ट खबरें हैं। हालांकि भारतीय सेना ने करार जवाब देते हुए उरी में पाकिस्तानी बंकरों को मिट्टी में मिलाया है जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद होने वाले जवान राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गंगानहर के रहता है। राकेश बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर थे और आर्टिलरी रेजिमेंट के साथ बारामुला में तैनात थे। शुक्रवार को लगभग 12:20 पर उनके सिर में गोली लगी थी। इलाज के दौरान अस्पताल में ही उनका निधन हो गया।

इस खबर से राकेश के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद राकेश डोभाल 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे, उनकी एक 9 साल की बेटी है। दीवाली के मौके पर एक सपूत की शाहदत से उत्तराखंड में भी शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed