2024-05-08

कोर्ट के आदेश के बाद भी चार्ज लेने को भटक रहे हैं PCCF चीफ राजीव भरतरी, दफ्तर की चाबी को लेकर छिड़ी जंग

PCCF CHIEF RAJIV BHARATARI

रैबार डेस्क: हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उत्तराखंड वन महकमे में घमासान मचा है। कोर्ट के आदेश के विभाग के मुखिया के तौर पर चार्ज संभालने दफ्तर गए राजीव भरतरी को अब तक चार्ज नहीं मिल पाया है। दफ्तर पहुंचने पर राजीव भरतरी को दफ्तर की चाबी तक नहीं दी गई राजीव भरतरी के स्टाफ और विनोद सिंघल के स्टाफ में चाबी को लेकर बहस बाजी जारी है। आपको बता दे कि नौनीताल हाईकोर्ट ने सोमवार को सरकार को ये आदेश दिया था कि फौरन राजीव भरतरी को पीसीसीसीएफ के पद पर नियुक्ति दे। PCCF chief rajiv bharatari could take charge despite in office due to ENTRAMMEL

सोमवार को धामी सरकार को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए राजीव भरतरी को मंगलवार सुबह 10 बजे चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन मंगलवार को राजीव भरतरी जैसे ही दफ्तर पहुंचे, उन्हगें चार्ज लेने के लिए टरकाया जाता रहा। 12 बजे तक भी उन्हें शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं दिया गया है। भऱतरी के स्टाफ को दफ्तर खोलने के लिए चाबी ढूंढने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है। विनोद सिंघल के स्टाफ चाबी को लेकर उलझा रहा है। दोनों पक्षों में काफी देर तक बहसबाजी जारी रही।

सुबह 10 बजे राजीव भरतरी वन मुख्यालय में पहुंच गए थे और उसके बाद से ही वह अपने कार्यभार संभालने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं सरकारी छुट्टी होने के कारण वन मुख्यालय में कम कर्मचारी हैं। बहरहाल सरकार अघर हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नही करती तो राजीव भरतरी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed