2024-05-08

अगले साल उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, 9 नवंबर को सौंपा जाएगा IOA का ध्वज

uttarakhand to host 38th national games in 2024

रैबार डेस्क: 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड ही करेगा। भारतीय ओलंपिक संघ ने अगले साल होने वाले राष्ट्रीय खेलों को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। आईओए ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अगले साल मेजबानी की पुष्टि की है।

दरअसल उत्तराखंड लंबे समय से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का प्रयास कर रहा है। राज्य को 2024 में राष्ट्रीय खेल आयोजित करने का अधिकार मिला था, लेकिन ऐसी बातें सामने आ रही थी कि शायद ही उत्तराखंड अगले साल खेल आयोजित करवा पाए, इसके एवज में 2025 में यहां नेशनल गेम्स हो सकते हैं। लेकिन अभ भारतीय ओलंपिक संघ ने पुष्टि कर दी है कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल 2024 में ही आय़ोजित होंगे। 9 नवंबर को गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के अवसर पर  उत्तराखंड को मेजबानी आधिकारिक रूप से सौंपी जाएगी इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों का ध्वज भी उत्तराखंड कौ सौंप दिया जाएगा।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में आईओए ने कहा है कि 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के अवसर पर उत्तराखंड का डेलिगेशन अवश्य मौजूद रहे, ताकि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए ध्वज सौंपा जा सके। आईओए ने राष्ट्रीय खेलों के सकुशन आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

उत्तराखंड खेल विभाग 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलने को लेकर बेहद उत्साह में है। खेलमंत्री रेखा आर्य ने इस परखुशी जताई है। खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर का कहना है कि लंबे समय से यह अटकलें चली आ रही थीं कि नेशनल गेम्स की मेजबानी कहीं उत्तराखंड से छिन ना जाए, लेकिन उत्तराखंड के राजनीतिक मार्गदर्शन और खेल विभाग के अथक प्रयासों के चलते आज उत्तराखंड को आखिरकार इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन का आधिकारिक पत्र मिल गया है। खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर ने बताया कि उत्तराखंड लंबे समय से नेशनल गेम्स के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है.जिसको लेकर प्रदेश में तमाम वर्ल्ड स्टैंडर्ड के प्रोडक्शन और ऑपरेशनल गतिविधियां चल रही हैं। नेशनल गेम्स के लिए तैयारी तकरीबन 90 फ़ीसदी पूरी हो चुकी है। लिहाजा अगले नेशनल गेम्स को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed