2024-04-27

बुरी खबर: तुर्की में भूकंप के मलबे से मिला उत्तराखंड के युवक का शव, 6 फरवरी से थे लापता

रैबार डेस्क: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। भूकंप से बाद से लापता पौड़ी के लैंसडौन निवासी युवक का शव बरामद कर लिया गया है। 35 वर्षीय भारतीय विजय कुमार का पासपोर्ट और सामान 10 फरवरी को एक होटल के मलबे से बरामद हुआ था। अब उनकी मौत की खबर सामने आई है। मलाता के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है। शख्स की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है। uttarakhandi youth killed in Turkey earthquake

तुर्की और सीरिया में बीते दिनों आए भूकंप ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। अभी भी तुर्की के कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। तुर्की के मलाता में चल रहे ऐसे ही एक राहत कार्य के दौरान भारतीय मूल के युवक का शव मलबे से मिला है। तुर्की में भारतीय दूतावास फिलहाल शव को भारत लाने के लेकर तैयारियां कर रहा है। तुर्की और सीरीया में भूकंप की वजह से अभी तक 25000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। तुर्की और सीरिया में अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव का कार्य जारी है।

अंकारा में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं और मलाता के एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है। तुर्की में भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय कुमार बिजनेस ट्रिप पर थे। इसी दौरान 6 फरवरी को आए भूकंप में उनकी मौत हो गई।

दरअसल, देहरादून में रहने वाले 36 वर्षीय प्लांट इंजीनियर विजय कुमार लापता हो गए हैं। वे तुर्की के अनातोलिया क्षेत्र में गैस प्लांट के निर्माण और उसे शुरू कराने की योजना पर काम करा रहे थे। भूकंप के बाद से परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। विजय कुमार देहरादून के बालावाला इलाके में रहते हैं। मूल रूप से पौड़ी के लैंसडौन क्षेत्र के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed