2024-05-02

लंबे संघर्ष के बाद बनने लगी सड़क तो झूम उठा पूरा गांव, जेसीबी के आगे किया तांदी नृत्य

villages celebrates road cutting work after long lasting demand fulfilled

 रैबार डेस्क: पहाड़ों में कई गांव आज भी सड़क से महरूम हैं। लेकिन लंबे इंतजार और कठोर संघर्ष के बाद गांव में जब सड़क पहुंचती है तो ग्रामीण अपने अंदाज में जश्न मनाते हैं। उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के हीना गांव से भी ऐसी सुखद तस्वीरें सामने आई हैं। गांव में सड़क कटिंग का कार्य शुरू हुआ तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा। लोग जेसीबी के आगे तांदी रांसो नृत्य करने लगे। यहां तक कि ग्राम प्रधान की आंखें भर आई।

हीना गावं की ग्राम प्रधान आरती मखलोगा ने बताया कि 2021 में उनके गांव के लिए तीन किमी सड़क स्वीकृत हुई थी। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर लगाकर ठेकेदार को इसका काम सौंपा, लेकिन ठेकेदार और विभाग के बीच कुछ अनबन होने के कारण सड़क का कार्य शुरू नहीं हो पाया और ठेकेदार कोर्ट चला गया। उसके बाद ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान भी कोर्ट की शरण में पहुंचे। दो साल के संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने कोर्ट से अपने हक की लड़ाई जीती। उसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 90 लाख की लागत से दोबारा सड़क का निर्माण शुरू कराया। ग्राम प्रधान के खुशी के आंसू नहीं थम रहे, उन्होंने कहा कि पति से एख वादा किया था कि कितना भी संघर्ष करना पड़े, इस कार्यकाल में गांव तक सड़क लाने के लिए पूरी कोशिश करूंगी।

लोक निर्माण विभाग की जेसीबी जैसे ही सड़क कटिंग के लिए हीना बाजार पहुंची तो ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं के साथ मशीन, विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों का स्वागत किया। सड़क कटिंग से पूर्व विधिवत पूजा-पाठ की गई, उसके बाद सभी ग्रामीणों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की। ग्रामीणों ने ढोल दमाऊं पर रांसो तांदी नृत्य करके सड़क बनने का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed