2024-03-28

अंकिता भंडारी के साथ रेप की कोशिश की गई, केस के अहम गवाह विवेक ने कोर्ट में खोला पुलकित आर्य का काला चिट्ठा

witness reveals in court that saurabh and pulkit tried to tape ankita

रैबार डेस्क:  वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी केस में मामले के अहम गवाह ने कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। मामले के गवाह विवेक कुमार ने कोर्ट को बताया कि अंकिता की हत्या से कुछ दिन पहले रिजॉर्ट में पुलकित आर्य के दोस्त सौरभ भास्कर ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर अंकिता को पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जिसका विरोध अंकित करती रही। यहां तक कि रिसोर्ट संचालक पुलकित आर्य ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया। witness tells court that Pulkit arya and Saurabh bhaskar tried to rape ankita in vanantra resort

गुरुवार को कोटद्वार की कोर्ट में मामले से जुड़े दो अहम गवाहों को पेश होना था, लेकिन एक गवाव पेश नहीं हो पाया, जबकि विवेक आर्य नाम के गवाह ने अदालत में वनंतरा रिजॉर्ट का काला चिट्ठा खोला। विवेक रिजॉर्ट का ही कर्मचारी है औरकेस का अहम गवाह है। आपको याद होगा अंकिता भंडारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें अंकिता किसी युवक से मदद मांग रही थी और अपना बैग होटल से ऊपर लाने के लिए कह रही थी। जिस युवक से अंकिता बात कर रही थी, वह वनंतरा रिजार्ट का कर्मचारी विवेक आर्य ही था।

विवेक ने अदालत को बताया कि वह केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसने वनंतरा रिजार्ट में हाउस कीपिंग की नौकरी के लिए आवेदन किया था। जिसमें उसे साढ़े दस हजार रुपये में नौकरी पर रख लिया गया। उसने साथ के अन्य लोगों से सुना कि अंकिता के साथ रिजॉर्ट में मारपीट हुई थी।

गवाह के मुताबिक उसे अंकिता ने बताया था कि 2 सितम्बर 2022 को वनंतरा रिजार्ट में एक पार्टी थी। इस दौरान पुलकित आर्य के दोस्त सौरभ भास्कर ने होटल कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर अंकिता को पिला दी और उसे कमरा नंबर 106 में ले गया। अंकिता बदहवास थी तो सौरभ ने उसके साथ रेप की कोशिश किया। उसके बाद से अंकिता परेशान थी और यह बात वह किसी को नहीं बता पा रही थी। विवेक ने कोर्ट को बताया कि 11 सितंबर को अंकिता ने उसे बताया कि पुलकित आर्य और सौरभ ने ड्रिंक करने के बाद अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जिस पर अंकिता ने पुलकित आर्य को थप्पड़ मार दिया था।

विवेक आर्य ने अदालत में बताया कि 14 सितंबर को रिसॉर्ट में अंकिता का दोस्त पुष्पदीप भी आया था। वह यहां 16 सितंबर तक रहा। विवेक के मुताबिक 18 सितंबर को अंकिता मैडम का उसे फिर फोन आया। फोन पर वह रो रही थी। रोते हुए उसने उसे यहां से ले जाने का आग्रह किया। उस वक्त वह गाड़ी चला रहा था। उसने बाद में बात करने की बात कहते हुए फोन काट दिया। शाम को करीब 7:00 बजे उसने अंकिता मैडम को फोन लगाया था, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। उसके बाद अंकिता मैडम से कोई बात नहीं हुई।

गवाही में विवेक ने बताया कि रिसॉर्ट में सीसीटीवी. कैमरे लगे थे, लेकिन उसे पता नहीं कि वे चलते थे या नहीं। 16 सितंबर को रिजॉर्ट में 16 से 17 वीआईपी गेस्ट आए थे। वे वहां पर करीब एक घंटा रूके। उनके पास सूटकेश व गन थी। एक घंटा रुकने के बाद अन्य लोग चले गए, जबकि 2 से 3 गेस्ट ही रिजॉर्ट में रुके।

अंकिता भंडारी की ओर से वकील आशुतोष नेगी ने बताया कि विवेक आर्य ने जो बयान 164 में दर्ज किये, वही बयान विवेक ने कोर्ट में भी दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed