लानत और फजीहत से बैकफुट पर बेनाम, मुस्लिम लड़के से बेटी की शादी के कार्यक्रम रद्द किए

रैबार डेस्क: पौड़ी नगरपालिका के चेयरमैन यशपाल बेनाम की बेटी की शादी पर बवाल मचा है। उत्तर प्रदेश के मुस्लिम युवक से होने वाली शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, बेनाम का चौतरफा विरोध होने लगा। विरोध को देखते हुए लड़की के पिता यशपाल बेनाम ने 26, 27 औऱ 28 मई को होने वाले शादी के कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिए हैं। Yashpal Benam canclled marriage program of his daughter to muslim youth after controversy
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी का शादी का कार्ड वायरल हुआ था। शादी के कार्ड के मुताबिक यशपाल की बेटी की उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी मुस्लिम लड़के मोनिस से 28 मई को शादी होनी थी। सोशळ मीडिया पर इस कार्ड के वायरल होते ही बवाल मच गया था। लोग तरह तरहकी प्रतिक्रिया दे रहे थे। हालांकि तब यशपाल बेनाम ने कहा थ किदोनों पक्षों की रजामंदी से शादी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर मिली लानत और हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के बाद बेनाम बैकफुट पर आ गए। कुछ लोगों ने बेनाम को फोन करके शादी रुकवाने की भी धमकी दी थी।
अब लड़की के पिता ने इस मामले में कहा है कि वह फिलहाल निर्धारित तारीख पर शादी नहीं करने जा रहे हैं। पौडी में मीडिया से बातचीत में बेनाम ने कहा कि मैं बेटी की शादी चोरी छिपे नहीं करना चाह रहा। बल्कि सबके सामने मुस्लिम परिवार में शादी कराने जा रहा था। 28 मई को शादी की तिथि निर्धारित थी। शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने और कई लोगों द्वारा विरोध जताया गया। लेकिन मुझे लगता है कि अभी माहौल सही नही है। इसलिए 26, 27 व 28 मई को तय हुए बेटी की शादी के कार्यक्रम हम नहीं करने जा रहे हैं।