2024-04-26

योगी-त्रिवेंद्र ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण,PM, CM ने जीता श्रद्धालुओं का विश्वास: योगी

YOgi Trivendram inspects Kedarnath reconstruction work
केदारनाथ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ। सीएम त्रिवेंद्र के साथ पूजा अर्चना की। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

रुद्रप्रयाग: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) व उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने रविवार शाम को केदारनाथ (Kedarnath) धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सीएम योगी 2 दिन की उत्तराखण्ड यात्रा पर आए हैं।

आज दोपहर केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी ने सीएम त्रिवेंद्र के साथ इस वर्ष बाबा केदार की अंतिम संध्या पूजा में शिरकत की। कल सुबह पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। ऐसे में इस वर्ष की अंतिम संध्या पूजा में दो दो मुख्यमंत्रियों का शामिल रहना एक अद्भुत संयोग रहा।

इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही मंदिर प्रांगण का भी भ्रमण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए के केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। आपदा के जख्मों को पीछे छोड़ते हुए दोनों सरकारों ने चार धाम यात्रा और केदारपुरी के जीर्णोद्धार में श्रद्धालुओं का विश्वास जीता है।

दोनों सीएम केदारधाम में कपाट बंद होने पर कल सुबह की पूजा में भी शामिल होंगे। इसके बाद योगी सीएम त्रिवेंद्र के साथ बद्रीनाथ जाएंगे, जहां, उत्तर प्रदेश सरकार के गेस्ट हाउस के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इससे पहले आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम त्रिवेन्द ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed